भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है - Bharat ka Sabse Bada Bandh Kaun sa hai


क्या आप जानना चाहते हैं कि भारत का सबसे बड़ा बांध (Dam) कौन सा है?

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है, उसकी ऊँचाई कितनी है, वह बांध कौन सी नदी पर बना है इत्यादि

भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है?

यदि भारत में सबसे बड़े बांध की बात की जाए तो उसका नाम टिहरी बांध है। टिहरी बांध भारत का सबसे बड़ा बांध है। इस बांध को स्वामी रामतीर्थ सागर बांध के नाम से भी जाना जाता है। 

bharat ka sabse bada bandh kaun sa hai



भारत का ये सबसे बड़ा बांध दो नदियौं पर बनाया गया है। जिन नदियों पर ये बंद बनाया गया है उन नदियों के नाम भागीरथी और भिलागना नदी है। इस बांध को इन दो नदियों के संगम से बनाया गया है।

यदि टिहरी बांध की ऊँचाई की बात की जाए तो ये बांध 261 मीटर ऊँचा है। टिहरी बांध भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का पांचवा सबसे ऊँचा बांध है।


बांध किसे कहते है?

किसी नदी पर पानी को रोकना बांध कहलाता है।

और बांध के बनाने से जो पानी रुकता है उसको झील का नाम दिया जाता है।

भारत में बहुत सारे छोटे बड़े बांध हैं और ये बांध भारत में 70 से भी अधिक हैं। इन बांधों को अलग अलग राज्यों में बनाया गया है। 

टिहरी बांध का निर्माण

टिहरी बांध का निर्माण कार्य 1978 में शुरू किया गया था। इस बांध को पूरी तरह से 2006 में तैयार कर लिया गया था। भारत के सबसे बड़े बांध (टिहरी) पर 600 मेगावाट का सयंत्र लगाया गया है।

टिहरी बांध के लाभ

किसी भी बांध को बनाये जाने के पीछे उसके कुछ फायदे हैं जैसे सिंचाई, बिजली उत्पादन और पिने योग्य पानी आदि।

उसी तरह से टिहरी बांध के कई फायदे हैं इस बांध से 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन, 102 करोड़ लीटर पिने योग्य पानी और इसके अलावा टिहरी बांध के पानी से 270,000 हक्टेयर जमीन पर सिंचाई की जाती है। इस बांध का पीने वाला पानी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड को सप्लाई किया जाता है।

भारत के प्रमुख 5 डैम


(1) टिहरी डैम:- ऊँचाई:- 261 मीटर, लम्बाई:- 575 मीटर, नदी:- भागीरथी- भीलांगना, स्थान:- उत्तराखंड

(2) भाखड़ा नंगल बांध :- ऊँचाई:- 226 मीटर, लम्बाई:- 520 मीटर, नदी:- सतलुज, स्थान:- हिमाचल-पंजाब 

(3) सरदार सरोवर बांध:- ऊँचाई:- 163 मीटर, लम्बाई:- 1210 मीटर, नदी:- नर्मदा, स्थान:- गुजरात

(4) हीराकुंड बांध:- ऊँचाई:- 60.96 मीटर, लम्बाई:- 25.8 किलोमीटर, नदी:- महानदी, स्थान:- उड़ीसा

(5) नागार्जुनसागर बांध:- 124 मीटर, लम्बाई:- 1450 मीटर, नदी:- कृष्णानदी, स्थान:- तेलंगाना


Frequently Asked Question (FAQ)

टिहरी (Tehri) दम के क्या फायदे हैं।

टिहरी (Tehri) डैम के पानी माध्यम से बिजली का उत्पादन, सिंचाई का पानी और पीने योग्य पानी का फायदा होता है।

टिहरी (Tehri) डैम परियोजना किस नदी पर स्थित है?

टिहरी (Tehri) डैम परियोजना की प्रमुख नदी भागीरथी जोकि एकगंगा नदी की सहायक नदी है तथा दूसरी भीलांगना नदी पर स्थित है।

टिहरी (Tehri) डैम परियोजना कौन से राज्य में स्थित है?

टिहरी (Tehri) डैम परियोजना उत्तराखंड के टिहरी नामक जिले में स्थित है।

टिहरी (Tehri) डैम परियोजना का निर्माण कार्य कब शुरू हुआ था और इसे कब पूरा किया गया था?

टिहरी (Tehri) डैम परियोजना का निर्माण 1978 में शुरू किया गया था और इस डैम का निर्माण 2006 में पूरा किया गया था।


Post a Comment

Please do not enter any spam link in comment box.

Previous Post Next Post