नए और लाभकारी बिजनेस । 10 Best New Small Business Ideas in Hindi 2021

नए और लाभकारी बिजनेस । 10 Best New Small Business Ideas in Hindi 2021


क्या आप अपना कोई नया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं? जो बिज़नेस आने वाले साल में अच्छा खासा सफल रहे। 

हम आपके साथ कुछ ऐसे New Business के बारे में बताने वाले हैं जो आने वाले सालों में सफल बिज़नेस बन सकते हैं और इन बिज़नेस मैं आपको कोई ज्यादा निवेश करने की भी जरुरत नहीं होगा।

किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आपको तीन चीज़ों की जरुरत होती है। पहले कुछ ऐसा बिज़नेस जो दूसरे बिज़नेस से हटकर हो और अच्छा हो। 

New Business Ideas in Hindi

 

दूसरा, जैसे कि आप जानते हैं कि हर काम को शुरू करने के लिए business के हिसाब से पैसों का निवेश तो करना पड़ता है। 

तीसरी चीज़ है planning और Strategy .जिसका मतलब कि अगर आप किसी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं तो उस प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगों तक कैसे पहुँचाया जाए और अधिक से अधिक मुनाफा कमाया जाए। 

नीचे लिखे कुछ New Business Ideas in Hindi:-

(1) इलेक्ट्रिक कचरे के Recycling प्लांट का Business आईडिया in Hindi :- 

जैसा कि हम जानते हैं कि दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्स दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इस बढ़ती भरमार से इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स का खराब कचरा भी बढ़ता जाएगा। अधिकतर लोग इन खराब उपकरणों को अपने घर में ही स्टोर करके रख हैं हालाँकि वो वस्तुएं किसी काम की नहीं होती हैं। 

अगर ध्यान दिया जाये तो यही कचरा एक बिज़नेस भी बन सकता है। जो खराब उपकरण होते हैं इनके छोटे छोटे पुर्जे अलग करके इनको रिपेयर किया जा सकता है और दोबारा प्रयोग में लाया का सकता है। 

आजकल ये धंधा भी अच्छा फ़ायद दे सकता है और इसका सबसे बड़ा फायदा है कि इससे हम प्रकृति की लिए भी अच्छा काम करते हैं।

(2) Online Advertising का Business Idea in Hindi:-

ऑनलाइन एडवरटाइजिंग का स्कोप हर देश में बढ़ता जा रहा है। आजकल डिजिटल वर्ल्ड में हर कोई अपनी वेबसाइट या ब्लॉग या फिर कोई प्रोडक्ट हो, हर चीज़ को ऑनलाइन प्रमोशन की जरुरत पड़ती ही है। और ये advertisement बिज़नेस के ग्रोथ के लिए किया जाता है। 

ऑनलाइन एडवरटाइजिंग एक ऐसा बिज़नेस बनने वाला है जो आने वाले समय में और भी बढ़ने वाला है नाकि काम होगा। अगर हम कुछ साल पहले भारत में इस बिज़नेस के बात करें तो ये अन्य देशों की अपेक्षा इसको स्कोप कुछ ख़ास नहीं था। इसका कारण इंटरनेट की सुविधा न होना था। 

इंटरनेट की कम स्पीड और मंहंगे प्लान के कारण ये बिज़नेस काम देखने को मिलता था। परन्तु जबसे Reliance Jio ने अपनी सेवायें शुरू की, आप विश्वास नहीं करोगे भारत में इसका स्कोप काफी बढ़ गया है। 

हर कोई छोटे से छोटा या बड़ा बिज़नेस ऑनलाइन advertisement की और आकर्षित हो रहा है। अतः ये ऐसा New Business Idea in Hindi है जो आने वाले कुछ सालों में आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है।

Read About

(3)Education Consultant New business Idea in Hindi:- 

आजकल हर माँ बाप अपने बच्चों की education को लेकर काफी गंभीर होते हैं। Parents की यही गंभीरता हमारे लिए new business idea लेकर आती है। जो की एजुकेशन कंसलटेंट का बिज़नेस है। इसमें निवेश की कुछ जयादा जरुरत नहीं पड़ती है। 

अर्थात बहुत काम निवेश करना पड़ता है। परन्तु इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास अलग अलग विषय का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। अतः ये भी आने वाले समय में आपको बिज़नेस करने का मौका दे सकता है। 

(4) Product Delivery ka Business Idea in Hindi: - 

आजकल आपने देखा होगा अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग में अपनी रूचि दिखते हैं और सबसे पहले वेबसाइट पर शिपिंग स्टेटस चेक किया जाता है। 

अर्थात प्रोडक्ट Delivery होगी या नहीं। अतः ऑनलाइन शिपिंग में सबसे अधिक काम प्रोडक्ट Delivery करने वाले का होता है। 

आज से कुछ सालों में ऑनलाइन मार्किट इतनी बढ़ने वाली है की आप विश्वाश नहीं कर सकते। जितना ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा मिलेगा, प्रोडक्ट Delivery वालों की भी उतनी ही मांग बढ़ेगी।

(5) Recruitment Service Business idea in Hindi: - 

इन सभी बिज़नेस में ये एक ऐसा बिज़नेस जो कभी खत्म नहीं हो सकता। कम्पनियों के बढ़ने के कारण आजकल हर कंपनी को अच्छा काम करने वाले की जरुरत होती है। 

जोकि मेहनती और ईमानदार हो। आजकल यही काम अब कम्पनियां recruitment service provider को दे देती हैं। 

यही recruitment कम्पनियां अच्छा काम करने वालों को ढूंढकर उन्हें कम्पनियों में जॉब दिलवाती है। इसका मतलब ये भी एक अच्छा खासा कारोबार शरू कर सकता है। 

(6) Yoga Classes business Idea in Hindi:- 

आजकल हर कोई इंसान अपनी जिंदगी में इतना उलझ गया है कि अपने स्वास्थ्य की और बिलकुल भी ध्यान नहीं दे पता है। और स्वस्थ रहने के लिए योग का करना काफी जरुरी है। 

लोग आजकल योग की तरफ काफी आकर्षित हो रहे है। ताकि वह खुद को स्वस्थ रख सकें। 

अर्थात अगर आपको योग का अच्छा ज्ञान है तो आप इसको अपना पैसे कमाने का साधन भी बना सकते है। इसको आप पार्ट टाइम और बिना किसी निवेश के भी कर सकते हैं।

(7) Car Motorcycle Washing Station: - 

आजकल लोगों के बढ़ते शौक और रुतवे ने कार और मोटरसाइकिल की संख्या को बढ़ा दिया है। अर्थात अक्सर देखने को मिलता है की हर घर में कार और मोटरसाइकिल जरुरु होती है। 

अतः अगर हम इस इंडस्ट्री का चयन करते हैं तो अच्छा कमाई कर सकते है।   

(8) Interior decorator:- 

आज के जमाने में अधिकतर लोग अपना घर बनाने के लिए काफी पैसा खर्च करते हैं और काफी म्हणत भी करते हैं। और अगर वह घर सुंदर न दिखे तो उनकी मेहनत और खर्च का कोई फायदा नहीं। 

अतः हर कोई चाहता है कि उसका घर सूंदर दिखे, जिसके लिए कभी कभी वह कूद से ही यह काम कर लेता है, परन्तु अधिकतर लोग interior decorator experts की सलाह लेना सही समझते हैं। 

यह व्यवसाय आप भी कर सकते है। इसके लिए आपको किसी ट्रेनिंग की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप यूट्यूब की वीडियोस देख कर भी सीख सकते हैं.

(9) Spoken English: - 

भारत में इंग्लिश स्पीकिंग को काफी महत्व दिया जा रहा है, चाहे वो स्कूल हो, ऑफिस हो, या फिर शिक्षण संस्थान। 

इस महत्व को देखते हुए हमें स्पोकन इंग्लिश के कोर्स का बिज़नेस करने का पूरा मौका मिलता है। परन्तु इसके लिए आपकी खुद की इंग्लिश का अच्छा ज्ञान होना जरुरी है। 

(10) Paper Bag Making Business Idea in Hindi:-

पेपर बैग बनाने का व्यवसाय भी अन्य बिज़नेस की तरह एक अच्छा बिज़नेस है। आजकल अधिकतर राज्यों में प्लास्टिक का इस्तेमाल बिलकुल बंद कर दिया गया है। 

यह पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए किया गया है। प्लास्टिक बैग के बंद होने के बाद पेपर बैग की मांग बहुत जायदा बढ़ गयी है। इन पप्पेर बैग का इस्तेमाल आजकल हर दूकान पर किया जाता है। अतः इस बिज़नेस को करना घाटे का सोडा नहीं हो सकता।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in comment box.

Previous Post Next Post