घर बैठे बिजनेस, Ghar Baithe Business Konsa, Kaise Kare | Home Based Business Ideas in Hindi

घर बैठे बिजनेस, Ghar Baithe Business Konsa, Kaise Kare | Home Based Business Ideas in Hindi

बिरोजगारी की होड़ में आजकल हर कोई, नौकरी से हटकर अपना बिज़नेस करना चाहता है। चाहे वो गावों हो या फिर शहर में। सरकारी नौकरी के बाद अगर पैसे कमाने के तरीके को महत्व दिया जाता है, तो वो है Ghar baithe business करना चाहे वह छोटा हो या फिर बड़ा। 


 

आजकल हर कोई नौकरी छोड़कर अपना बिज़नेस करना चाहता है। सरकार से की जाने वाली लोन की सुविधा के कारण युवा अपने business की और आकर्षित हो रहे हैं। 


अधिकतर लोगों का ये सोचना है कि अपना कोई बिज़नेस शुरू करने के लिए बड़ी investment की जरुरत पड़ती है परन्तु ऐसा कुछ नहीं है, कुछ ऐसे business भी हैं जिनको कम investment के साथ भी शुरू किया जा सकता है और Ghar Baithe शुरू किया जा सकता है।

कुछ ऐसे business भी हैं जिनको 50 हजार की investment के साथ शुरू किया जा सकता है।

जिन लोगो को सरकारी नौकरी नहीं मिलती वह अक्सर प्राइवेट नौकरी के चक्र में शहरों की तरफ रूख कर लेते है। जो कि घर से काफी दूरी पर भी हो सकता है। उन्हें शहरों में नौकरी तो मिल जाती है। परन्तु उस में संतुष्टि नहीं होती। 

इसका कारण होता है कि सैलरी भी कुछ ज्यादा नहीं होती, अर्थात जो मिलता है वह खर्च हो जाता है। और दूसरा अपने परिवार से दूर रहना। कुछ समय बाद वो आपने इस नौकरी से तंग हो जाता है। 


हर कोई सोचता है कि गांव से इतनी दूर आने पर भी इतने कम पैसों में कैसे गुजारा किया जाए। अतः कुछ समय बाद वह व्यक्ति सोचता है कि क्यों न घर पर ही कोई बिज़नेस किया जाए। परन्तु उसके दिमाग में यह बात भी होती है कि ' Ghar baithe business konsa kare ' जिससे कि अच्छी कमाई हो और घर वालों की देखभाल भी हो सके।

इसके लिए हमने ' Ghar baithe business konsa kare ' के कुछ तरिके बताए है। जो कि आपके लिए लाभदायक साबित हो सकते है. इसमें कुछ ऐसे बिज़नेस भी है जो सरकारी नौकर ओर गृहणी भी ,सुबह शाम समय निकल कर काम कर सकते है। यह रोजगार अच्छा रोजगार बन सकता है। 

7 Ideas - घर बैठे बिजनेस, Ghar Baithe Business Konsa, Kaise Kare | Home Based Business Ideas in Hindi

#1. आचार का बिज़नेस :- अगर आप अपनी सैलरी से संतुष्ट नहीं है तो आप अपने ऑफिस के अलावा Ghar baithe achar ka business भी कर सकते है। इसके लिए आपको पूरा समय देने की जरूरत नहीं है। अगर आप इस बिसनेस को सुबह शाम भी करते है तो काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। आचार का business आप गावों में शुरू कर सकते हैं


अचार का बिज़नेस करने के लिए आपको 5000 से 10000 हजार तक के निवेश की जरूरत होती है। अगर आप अपनी जमीन में मशरूम, लहसुन, फूलगोभी, अदरक, हरीमिर्च, आदि उगते है और फसल अच्छी होती है तो उसको मार्किट में बेचने की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर उसी का आप अचार बना कर बेचते है तो आपको दुगना फायदा होगा।

इससे आपका निवेश भी कम होगा। और मुनाफा अधिक। अचार के बिज़नेस को आप छोटे स्तर से बड़े स्तर तक ले जा सकते है। अगर आप को आचार की रेस्पी का ज्ञान नहीं है तो आप youtube के माध्यम से असानी से सीख सकते है। एक बार जब आपकी मार्किट बन जायगी। अर्थात जब आपके आचार को लोग पसंद करने लगेंगे तो आप इसको बड़े स्तर तक बढ़ा सकते है।

#2. टिफ़िन सर्विस:- बिरोजगारी के ज़माने में आज अधिकतर युवा पढाई और नौकरी के लिए दुसरे शहरों में रहते हैं। समय की कमी के कारण वह लोग टिफ़िन सर्विस पर निर्भर रहते हैं। यही कारण है कि टिफ़िन सर्विस का व्यवसाय काफी प्रसिद और फायदेमंद बन चूका है। अतः अगर आप टिफ़िन का काम शुरू करते हैं तो हर महीने लाखों कम सकते हैं। इस काम को घर से भी शुरू किया जा सकता है।

इस business का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसको कम investment के साथ शुरू किया जा सकता है और रिस्क भी कम है।

#3. ब्यूटी पार्लर:- आज के समय में हर कोई सजना पसंद करता है। इसके लिए अधिकतर स्त्रियाँ ब्यूटी पार्लर में जाना पसंद करती हैं। 

(1 #4 पीसे मसाले :- अगर आपके आसपास लोग मसले की खेती करते है। तो आप पीसे मसाले का बिज़नेस भी कर सकते है। इसके लिए आप आपने आसपास के इलाकों से साबुत मसाले खरीद ले। इसके बाद उनको साफ कर के मशीन मैं पीसो उसके बाद लिफाफे में डाल कर पैक कर के मार्किट में अधिक दाम पर बैच सकते हो। यह बिज़नेस महिलाओ के लिए भी एक अच्छा बिसनेस साबित हो सकता है।  


#5. फ़ास्ट फ़ूड :- आजकल अक्सर लोग फ़ास्ट फ़ूड खाना पसंद करते है। वह चाहे बच्चे, युवा या बड़े हो सभी फ़ास्ट फ़ूड के शौकीन होते है। अतः फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस घर बैठे कर सकते है। ये काम वहा पर बहुत अच्छा चल सकता है। जहा आसपास आबादी बहुत अधिक हो। लेकिन वैसे तो छोटी आबादी वाले क्षेत्र में भी यह बिज़नेस चल सकता है। परन्तु उसमे लाभ कम होता है।

  

#6. Freelancing :- ये बिज़नेस उन लोगो के लिए है। जो किसी भी web से सम्बन्धित ज्ञान रखते है। इसके लिए आपको Web Design ,Web development आदि का ज्ञान होना आवश्यक होता है। ये तभी होता है जब आप खुद ही client के जरिये काम करवाना चाहते हो इसमें भी technical skill की कोई खास जरूत नहीं पड़ती। 

अगर आप के पास कोई काम आता है तो Fiverr जैसी Micro job web side से काम करने वाले से अपना काम करवा सकते है। ये एक कंप्यूटर सम्बंधित बिज़नेस ideas है जिसमे आपको कंप्यूटर और इन्टरनेट की जरुरत रहती है

#7. Tuition center: - क्या आप सोच रहे है कि Ghar baithe business konsa kaea? तो ट्यूशन सेंटर का विकल्प भी एक अच्छा विकल्प है। आजकल सभी बच्चो के माता पिता अपने बच्चो की पढ़ाई को बहुत ही ज्यादा महत्व देते है। चाहे गांव हो या शहर हो, आमिर हो या गरीब हो। और फिर अपने बच्चो को एक्स्ट्रा ट्यूशन देना भी भारत में कुछ ज्यादा ही बढ़ चूका है। 

अतः अगर आप किसी subject में degree करके Ghar baithe business karna चाहते हो। tuition center का अच्छा काम है। इसमें निवेश भी बहुत कम है और फायदा अच्छा है। अगर आपके आसपास स्कुल में पढने वाले बच्चो की संख्या अधिक है तो आप इस बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते है। 

इन business ideas को पढ़कर आपके दिमाग में ये बात नहीं होनी चाहिए कि Ghar Baithe Business Konsa और  Kaise Kare.

Post a Comment

Please do not enter any spam link in comment box.

Previous Post Next Post