Bank KYC Full Form | Meaning in Hindi | KYC का पूरा नाम क्या है

Bank KYC Full Form, Meaning in Hindi , KYC का पूरा नाम क्या है 

KYC Full Form in Hindi:- अगर आप बैंकिंग से जुड़े हुए हैं तो आपने KYC के बारे में जरुर सुना होगा। आज के समय में सभी बैंकों और ऑनलाइन पेमेंट पोर्टल पर क्य्क करना बहुत जरुरी हो चूका है। यदि आप अपने बैंक में KYC नहीं करते है तो आपका बैंक में लेन देन में मुश्किल हो सकती है।

क्या आप जानते हैं की KYC full form (Meaning) क्या होती है KYC के लिए किन किन documents का होना जरुरी होता है?

यदि आप इन सभी बातों के बारे में नहीं जानते हैं तो आपके साथ KYC के बारे में पूरी जानकारी शेयर की जाएगी।

KYC full form

 
KYC Full Form:- Know Your Customer (नो योर कस्टमर)
KYC Full Form in Hindi:- अपने ग्राहक को जानिए

KYC एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे bank कंपनी या फिर कोई भी finance से जुडी कंपनी अपने ग्राहक के बारे में पूरी जानकारी को सत्यापित करता है। KYC को हम साधारण शब्दों में “अपने ग्राहक के बारे में जानकारी” भी कह सकते हैं।

KYC की प्रक्रिया में ग्राहक के एड्रेस को कुछ जरुरी documents के साथ Verify किया जाता है।

किसी भी बैंक में KYC करने के लिए आपको कोई दो Documents देने होते हैं जो आपको सरकार के माध्यम से दिए गए हों। ड्राइविंग लाइसेंस, आधार card, वोटर card, PAN card आदि कोई भी दो documents दे सकते हैं।

KYC की जरुरत बैंक में खता खुलवाने, बैंक में लाकर्स की सुविधा के लिए, किसी फंड्स कंपनी में निवेश करने या फिर किसी कंपनी से PF निकलने के लिए आपकी KYC होना बहुत जरुरी होता है।

KYC के माध्यम से ये पता चलता है कि कोई ग्राहक banking कंपनी की सेवाओं का गलत प्रयोग तो नहीं कर रहा है।

यही नहीं बैंक के अलावा यदि आप कोई SIM card लेते हैं तो उस SIM card की KYC करवाना भी आजकल काफी जरुरी हो चूका है।

KYC करने के लिए किन किन Documents की जरुरत होती है?

यदि आपको अपने अकाउंट की KYC करवानी है तो आपको कुछ जरुरी Documents की जरुरत होती है। इन documents के बिना आपकी KYC होना असंभव होता है। इन documents पर आपका एड्रेस होना जरुरी होता है। KYC के लिए कुछ जरुरी documents.

पासपोर्ट (Passport)

पैन card (PAN Card)

ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)

आधार card (Aadhaar Card)

NREGA Card.

वोटर card (Voter's Identity Card)

Post a Comment

Please do not enter any spam link in comment box.

Previous Post Next Post