[65+] टूटे दिल की शायरी | Broken Heart 2 line Love Shayari in Hindi | Tute Dil ki Shayari

 Broken Heart 2 line Love Shayari in Hindi :-  क्या आप Tute Dil ki Shayari पढ़ना पसंद करते हैं? यदि हाँ तो हम इस ब्लॉग पोस्ट में आपके समक्ष कुछ चुनिंदा Broken Heart 2 line Love Shayari in Hindi ले कर आये हैं।  इस पोस्ट में आपको दिल को छू लेने वाली Tute Dil ki Shayari पढ़ने को मिलेगी।  इस Shayari को आप अपनी दिलरुबा के साथ साँझा कर सकते हैं। 

Broken Heart Love Shayri शायरी का एक रूप है Tute Huye Dil  के दर्द और पीड़ा को व्यक्त करता है। यह उन गहरी भावनाओं की मार्मिक याद दिलाता है जो प्यार हममें पैदा कर सकता है, और विनाशकारी प्रभाव जो एक असफल रिश्ते का हमारे जीवन पर पड़ सकता है।



उर्दू शायरी की दुनिया में Tute Dil Ki Shayari का एक विशेष स्थान है। अक्सर सरल किंतु गहन भाषा में लिखी गई ये शायरियां कवि के अंतरतम विचारों और भावनाओं का प्रतिबिंब होती हैं। वे उन लोगों में सहानुभूति और समझ की भावना जगाते हैं जिन्होंने दिल टूटने का अनुभव किया है, और कवि के लिए एक विमोचन के रूप में काम करते हैं।

Broken Heart Love Shayri (Tute Dil ki Shayari) में सबसे लोकप्रिय विषयों में से एक है एकतरफा प्यार का विचार। यह वह दर्द है जो किसी को गहराई से प्यार करने से आता है, लेकिन वह प्यार वापस नहीं मिलता। ये शायरियां उस प्रेमी की पीड़ा को व्यक्त करती हैं, जिसके पास एक ऐसे प्यार की यादों के अलावा कुछ नहीं बचा है, जो कभी हो ही नहीं सकता।

Broken Heart 2 line Love Shayari  में एक और आम विषय विश्वासघात का दर्द है। यह पता चलने की पीड़ा है कि जिस व्यक्ति पर आपने भरोसा किया और प्यार किया वह बेवफा है या उसने किसी और तरीके से आपका भरोसा तोड़ा है। 

ये शायरियां चोट और विश्वासघात की भावनाओं को व्यक्त करती हैं जो इस तरह के अहसास के साथ आती हैं, और ऐसे दर्दनाक अनुभव से आगे बढ़ने में कठिनाई होती है।


 Broken Heart 2 line Love Shayari in Hindi | Tute Dil ki Shayari

आप जब से आये हो जिंदगी में, मुझको भी जीने का सहारा हो गया,.
जिसको हमने देखा भी नहीं था कभी, वो भी हमारा हो गया.... 

Tute Pyar Ki Shayari

"कौन रोता है किसी के लिए यंहा, सब बस ऊपर से दिखावा करते हैं,
साथ मरने पे मुकर वो जाते हैं, यूँ कहते हैं आप पे मरते हैं.... "

Heart Broken Shayari in Hindi

"हँसते हँसते मेरी आंख भर आयी, साजन आज फिर तेरी बहुत याद आयी,
याद आते हैं वो पल जब आप थे हमारे, यह सोचता हूँ फिर क्यों तू हो गयी परायी।" 


 

 

Broken Heart 2 line Love Shayari in Hindi



"यार से बिछुड़े मुद्दत हुयी, मगर भूल उसे हम पाए नहीं,
गम ही गम मिले क्यूंकि खुशियां को साथ वो लाये नहीं। ..."

Broken Heart 2 line Love Shayari in Hindi


"जो देखे थे उनके साथ हमने, साकार वो कभी सपने न हुए,
जिनका था बहुत सहारा हमको, वो गम भी अपने ना हुए। ... "

Broken Heart Shayari in Hindi

"बिन आपके क्या पहचान मेरी, ये जिंदगी तो है वीरान मेरी,
भले दो पल के लिए ही आ, पर कभी तो बन मेहमान मेरी। ... "

 

Tute Dil Ki Shayari in Hindi

"सभी रहते हैं तभी दूर मुझसे, मेरा गम कंही उन्हें ना लग जाये,
मेरे अपने भी यही सोचते हैं , यह आशिक़ दुनिया से कब जाए। "

Broken Heart 2 line Shayari in Hindi

"दर्द ऐ जुदाई सहने की आदत सी हो गयी, गम ना कहने की आदत सी हो गयी,
होकर जुदा भी यार ने ले लिए वादा जीने का, रोते हुए भी जीने की आदत सी हो गयी है। ..." 

  

Tute Dil ki Shayari in Hindi

"सोचता हूँ मिलूंगा जब तुझसे, तुझे सीने से अपने लगाऊंगा,
छुपा लूंगा दिल में मैं तुझको, कंही दूर ना फीर कभी जाऊंगा।"  

 

Tute Dil ki Shayari in Hindi


"मेरे दिल के जख्म यारो, आँखों से अश्क बनकर उभर जाते हैं,
जिन्हे करते हैं प्यार हम दिल से, ना जाने क्यों वो हमे छोड़कर चले जाते हैं। ..."

"अपनी आदत है की दिल खोल दिखता हूँ, यही वजह है की सभी से धोखा खता हूँ,
बस रंजिस है इतनी मुझको तुझसे ऐ खुदारा, तेरे जैसे लोगों को कभी समझ नहीं पाता हूँ। ... "

"छोड़कर चला जाऊं अब तेरी ये दुनिया, मेरे दाता मुझे इतनी सी इजाजत दे दे,
मैंने पायी है नफरत सदा तेरी दी जिंदगी से, मौत तो लगा ले गले इतनी मुहब्बत दे दे।  ... "

"औरों को भी दूँ क्या दोष भला यंहा, शायद गम सहने की मुझको ही आदत हो गयी,
जब थी तम्मनाएँ मेरे दिल में वो ज़माने और थे, जिसकी खुशियां चाहिए थी वो आत्मा तो सो गयी है।  ..."

"आज के दौर में इंसान की कीमत ही नहीं, जिंदा रहने के लिए कितनी बार मौत सहता है,
वही देते हैं आखिर मैं धोखा उसको, जिनकी खातिर उम्र भर वो तड़पता रहता है। ... "

"मुद्दत हो गयी हमें मिले हुए उनसे, शायद तकदीर में अब मुलाकात ही नहीं ,
आप हो पहलु में और उठाऊं में घूँघट, शायद मेरे मुकदर में ऐसी रात ही नहीं। ... "

"तब उसको मेरा ही ख्याल आएगा, देखना जब भी बफा का सवाल आएगा,
मगर जिंदगी की शायद वो शाम होगी, तब मुझको उस खुदा पे मलाल आएगा। ..." 

"कुछ देर अगर और आप ठहर जाते, तो दिल के अरमान में पुरे कर लेता,
आँखों में बसाकर कर लेता बंद इनको, फिर हंसकर सबके सितम जर लेता। ... "

"सब कुछ भुलाया उसकी याद में, खुदी को भी मिटाया उसकी याद में,
गर है कुछ बाकी तो सिर्फ याद उसकी, खुद को कब्र में सुलाया उसकी याद में।"


"सभी रहते हैं तभी दूर मुझसे, मेरा गम कंही उन्हें ना लग जाये,
मेरे अपने भी यही सोचते हैं , यह आशिक़ दुनिया से कब जाए। "

"बोझ बन गया हूँ धरती पे, मेरे मौला तू उठा ले मुझको,
भले दाल देना वंहा नरक में, बस अपने पास बुला ले मुझको। "

"यूँ कहने को सब है दुनिया में, फिर ये तन्हाई साथ क्यों रहती है,
मैं कुछ नहीं कहता किसी से कभी, मुझे दुनिया दीवाना क्यों कहती है।" 

"मेरी रूह भी शायद भटकेगी दुनिया में, सुना है प्यार करने वाले मरते नहीं कभी,
क्या करेंगे जी कर हम बिन यार के खुदा, देख मरने से भी दिलवाले डरते नहीं कभी।"

"प्यार पे हमारे शक मत करना, इसके इलावा हमने किया क्या है,
माना गम ही गम है पास हमारे, इसके इलावा तुमने दिया क्या है। "

"अगर बाँटेंगे सबको प्यार जीवन में, तभी तो यारो इंसान कहलायेंगे हम,
जिसमे होगा बस प्यार ही प्यार, एक ऐसी नयी दुनिया बनाएंगे हम।"

"भले कितना दूर हो वो हमसे, मगर दिल के करीब लगता है,
वो साथ था तो हर शै सुहाती थी, बिन उसके सब ही अजीब लगता है।"

"भले सदिआं गुजर गयी बिछड़े हुए तुमसे, आज भी मगर बहुत याद आये हो तुम,
क्या कसम खायी है तुमने सदा गम देने की, ख्वाब में भी आकर रुला जाते हो तुम।"


"तुझको किया हमसे जुदा जिसने, हमने वो सारा ही जमाना छोड़ दिया,
जीने की तमन्ना भी ना रही बाकी, हमने दिल अपना खुद ही दिया।" 

"यह जरुरी नहीं की बोल इजहार करने  प्यार होता है, आँखों आँखों में भी तो प्यार का इजहार होता हो,
आप बस एक बार मेरी तरफ देख लीजिये, फिर देखिये आपका दिल कैसे बेकरार होता है।"

"हमे देखना नहीं है उनकी तरफ, नजरों नजरों में ही कंही इकरार ना हो जाये,
प्यार करने से रहता है दिल घाटे में सदा, डरता हूँ की कंही उनसे प्यार ना हो जाए।"

"मेरी तक़दीर का ही शायद यह तो दोष था, जो तुझेको ना पा सका तुझको खो दिया,
लाख सही सितम मगर आँशु न छलका कभी, टुटा तुझे कितना खो कर आज मैं रो दिया।"

"वो कौन सा पल जब ना किया आपको, आपको यूँ जुदा होना हमे बहुत तड़पाता है,
कभी हर पल गुजरा था यंहा साथ आपके, आज मिलने को भी दिल तरसता है।"

"प्यार करता हूँ जान से भी ज्यादा आपको, मगर अपनी बफा में कभी भी दिखा ना सकूंगा,
मेरी जिंदगी तो भरी है ग़मों से ऐ दोस्त, इसलिए कभी भी आपको अपना ना सकूंगा।" 

तेरी मेरा न छूटे संग कभी भी, जन्मों जन्म का तेरा मेरा साथ रहे,
हम ऐसा करेंगे तुझसे प्यार देखना, जो याद हमारे मरने के बाद भी रहे।

तेरी हर ऐडा अच्छी लगती है हमे, तेरा संग बहुत ही भाता है हमको,
मैं जिधर भी जाता हूँ ना जाने क्यों हर रास्ता तेरे पास ले आता है हमको।

जब भी आती है मुझे याद आपकी, अश्कों के समंदर मैं दुब जाता हूँ मैं,
जंहा दफनाई थी मैंने मुहब्बत अपनी, बस उसी कब्र पर चला आता हूँ में।

कैसे मानूं की दूर हो तुम मुझसे, रात को रोज सपनों में आते हो तुम,
मैं जब भी होता हूँ उदास सनम संग खुशियों को ले आते हो तुम।

गम ही मिले इतने जीवन में, की खुशियों को बुलाना भूल गए,
हुआ तेरी जुदाई में ऐसा आलम, की अपना ही ठिकाना भूल गए।

पतझड़ में सूखे पत्ते की तरह, मेरी ये जिंदगी भी डगमगाती है,
हैं राहें राहें मैं देखूं जिधर, कंही मंजिल ना नजर आती है।

मेरे साथ सुन जरा बात मेरी, तेरे संग चलूँ नहीं औकात मेरी,
तेरी मंजिल फलक के सितारे हैं, मेरी मंजिल बस काल रात मेरी।

छोड़ दो तनहा तुम मुझको यारो, साथ मेरे रह कर क्या पाओगे,
अगर हो गयी आपकी भी मुहब्बत कभी, मेरी तरह तुम भी पछताओगे।

किसी पल तो मिले चैन मुझको, कभी तो खुशियों का पैगाम मिले,
क्या आएगी कभी वो घडी जब, मेरे यार को मुझको सलाम मिले।

फूल बांटता है जैसे सबको खुशबू, ऐसे ही तू सबको खुशियां देता जा,
यह ना सोच कौन तेरा अपना पराया, बस सबके गम चुपचाप लेता जा।

आप रहो खुश सदा यह तमन्ना है हमारी, चलो खुद पे हमने यह इल्जाम ले लिया,
जखम, गम, रुस्वाइयाँ यार ने दी हमको, आज बफा का यारों ये इनाम ले लिया।

आज़ाद कर दो मुझे दुनिया के बंधनो से, इतना टुटा हूँ मैं इनको निभा नहीं सकता,
ऐ खुदा बुला ले जल्दी से तू मुझको, कमजोर हूँ इतना चल के आ नहीं सकता।

गम ही मिले इतने जीवन में, की खुशियों को बुलाना भूल गए,
हुआ तेरी जुदाई में ऐसा आलम, की अपना ही ठिकाना भूल गए।

पतझड़ में सूखे पत्ते की तरह, मेरी ये जिंदगी भी डगमगाती है,
हैं राहें राहें मैं देखूं जिधर, कंही मंजिल ना नजर आती है।

मेरे साथ सुन जरा बात मेरी, तेरे संग चलूँ नहीं औकात मेरी,
तेरी मंजिल फलक के सितारे हैं, मेरी मंजिल बस काल रात मेरी।

छोड़ दो तनहा तुम मुझको यारो, साथ मेरे रह कर क्या पाओगे,
अगर हो गयी आपकी भी मुहब्बत कभी, मेरी तरह तुम भी पछताओगे।

किसी पल तो मिले चैन मुझको, कभी तो खुशियों का पैगाम मिले,
क्या आएगी कभी वो घडी जब, मेरे यार को मुझको सलाम मिले।

फूल बांटता है जैसे सबको खुशबू, ऐसे ही तू सबको खुशियां देता जा,
यह ना सोच कौन तेरा अपना पराया, बस सबके गम चुपचाप लेता जा।

आप रहो खुश सदा यह तमन्ना है हमारी, चलो खुद पे हमने यह इल्जाम ले लिया,
जखम, गम, रुस्वाइयाँ यार ने दी हमको, आज बफा का यारों ये इनाम ले लिया।

आज़ाद कर दो मुझे दुनिया के बंधनो से, इतना टुटा हूँ मैं इनको निभा नहीं सकता,
ऐ खुदा बुला ले जल्दी से तू मुझको, कमजोर हूँ इतना चल के आ नहीं सकता।

हर पल कम हो रही है जिंदगी अपनी, हर लम्हा उससे दूर जा रहा हूँ मैं,
समझ पाया नहीं खुदा ये दुनिया तेरी, इसलिए जल्दी तेरे पास आ रहा हूँ मैं।

ऐसी कर है तूने मेरी हालत, हाल-ऐ-दिल किसी को सुना ना पाउँगा,
तुझसे किया है वादा तभी मजबूर हूँ, इसीलिए खुद को मैं मिटा ना पाउँगा।

चाँद सितारे भर देता मैं तेरी मांग में, मगर क्यों आपको मुझपे यकीं नहीं होता,
गर आप कर पाते कभी वादे वफ़ा अपने, तो इस कदर मेरा मुकदर ना सोता।

भले कितने ही खफा होते हो तुम हमसे, मगर पास  होते हो तो सब अच्छा लगता है,
बाकी सारी कायनात लगती है झूठी सी, बस एक आपका प्यार सच्चा लगता है।

मौत खुद ही धुंध लेगी तुमको, तू क्यों फ़िक्र करता है,
जब अपनी होगी तब ही आएगी, तू क्यों बेमौत मरता है। 

मैं जिंदगी जीकर करूँगा क्या, मुझे मत रोको जाने दो,
जीवन में रहा कुछ ना बाकी, मुझे मौत को गले लगाने दो।

काश! हमारा भी होता साथी कोई, हमारा जादू भी किसी पे चल जाता,
कभी मुझको भी देता खुदा हिम्मत, मैं भी दिल को कह पाता।

अगर थक जाओ कभी तो हमसे कहना, हम उठा लेंगे आपको अपने बाँहों में,
आप एक बार प्यार करके तो देखो हमसे, हम खुशियां बिछा देंगे आपकी राहों में ,

माना की पूजती है दुनिया चढ़ते सूरज को, क्या हुआ है यारो जो आज हमारी शाम है,
मगर ये भी वादा रहा आपसे हमारा दोस्तों, देखना कल की सुबह में मेरे ही नाम है।

ना जाने कैसे दर्द ऐ दिल छुपा लेते हैं लोग, ना जाने कैसे गम मैं भी मुस्करा लेते हैं लोग,
मेरी जिंदगी तो एक खुली किताब है, ना जाने कैसे कैसे चेहरे पे चेहरा चढ़ा लेते हैं लोग।

जब मालूम है तुझको तेरी किस्मत है ऐसी, क्यों बेवजह फिर उनसे तू आस करता था,
तुझे तो रोना है उम्र भर यूँ ही, कीमती वक्त उनका क्यों बर्बाद करता था।

आप क्या जानों क्या होता है दर्द जुदाई का, हमसे ये पूछो कैसा हाल होता है तन्हाई का,
मौत को लगा लेते हैं मजबूर होकर गले यारों, ऐसा होता है हशर जब भी होता है रुसवाई का।

तू जिए हज़ारों साल यंहा, तुझे मेरी उम्र भी लग जाये,
हर ख़ुशी तुझे हो नसीब सदा, कभी आंख में अंशु ना आये

आपकी जुदाई में मेरे सनम, देखो हम कितना रोये हैं,
मुझको भी मिलेगा चैन, आ करके कब्र में सोये हैं।

दिन हो भले ही रात हो, बस याद तेरी ही आती है,
कैसे कहूं की मैं ठीक हु, ये हर दम मुझको रुलाती है।

अब तो यारों खुद से भी, मुझको बफा की उम्मीद नहीं,
मुहब्बत ऐसी शै है यारों, जिसे सकते कभी खरीन नहीं।  

आपसे करके मुहब्बत हमने, मौत को गले लगाया है,
लाश को रोते देखा हमने, जनाजा न किसी ने उठाया है।

Frequently Asked Question About Broken Heart 2 line Love Shayari in Hindi 

Q: What is a broken heart love shayari?
A: A broken heart love shayari is a type of poetry that expresses the pain and emotions of someone who has experienced heartbreak in a romantic relationship.

Q: What are some common themes in broken heart love shayari?
A: Some common themes in broken heart love shayari include sadness, loneliness, betrayal, regret, and lost love.

Q: Can broken heart love shayari help me heal from a broken heart?
A: While broken heart love shayari may not provide a complete solution for healing a broken heart, it can serve as a form of emotional release and provide comfort to those going through a similar experience.

Q: Is broken heart love shayari only for those who have experienced heartbreak in romantic relationships?
A: No, broken heart love shayari can also be relevant for those who have experienced heartbreak in other forms of relationships, such as friendships or familial relationships.

Q: Can broken heart love shayari be used to express emotions in other situations besides heartbreak?
A: Yes, broken heart love shayari can be used to express a range of emotions related to love, including infatuation, passion, and unrequited love.

Q: Can broken heart love shayari be written in any language?
A: Yes, broken heart love shayari can be written in any language, as long as the writer is comfortable expressing their emotions in that language.

इस पोस्ट में हमने Broken Heart 2 line Love Shayari in Hindi लिखी है।  ये जो tute dil ki shayari है उम्मीद करता हूँ आपको पसंद आयी होगी। 


Post a Comment

Please do not enter any spam link in comment box.

Previous Post Next Post