SBI की फुल फॉर्म | SBI Full Form in Hindi | SBI का पूरा नाम
SBI Full Form in Hindi:- अगर आप भारत में रहते हैं तो SBI के बारे में जरुर जानते होंगे. क्या आपको पता है SBI की फुल फॉर्म क्या है? SBI की फुल फॉर्म State Bank of India है.
SBI (STATE Bank Of India) एक भारतीय बैंक है. इस बैंक की स्थापना 1 जुलाई 1955 में हुई थी. SBI एक सार्वजनिक बैंक है.
SBI (State Bank of India) बैंक के माध्यम से बैंक कस्टमर लोन ले सकते हैं, क्रेडिट card बनवा सकते हैं और बिमा भी करवा सकते हैं. SBI (State Bank of India) बैंक का मुख्यालय मुंबई में है.
SBI Full Form
SBI Full Form इन हिंदी :- भारतीय स्टेट बैंक
SBI Full Form in English:- State Bank India
SBI के सहयोगी बैंक कौन कौन से है.
स्टेट बक ऑफ़ पटियाला
स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर
स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर
स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद
स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावणकोर
स्टेट बैंक ऑफ़ इंदौर
स्टेट बैंक ऑफ़ सौराष्ट
भारत में SBI की कितनी शाखाएँ हैं?
SBI भारत का प्रसिद्ध और सार्वजनिक बैंक होने के कारण ये पुरे भारत में फैला हुआ है. भारत के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े शहर में SBI की शाखाएँ हैं. अगर भारत में SBI की सखाओं की बात की जाए तो 25000 से भी अधिक हैं.
Tags:
full form